Thursday, July 24, 2025

          नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा, मैक्स के खाई में गिरने से छह की मौत, सात लोग घायल

          Must read

            भीमताल। नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लाक में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हल्द्वानी से ओखलकांडा ब्लाक के पुड़पुड़ी गांव जा रही मैक्स कल शाम करीब 6:30 बजे पतलोट के समीप 200 फिट गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में बारह लोग सवार थे। जिसमें छह लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। जबकि सात लोगों को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया है।मृतकों में भुवन चंद्र भट्ट पुत्र डूंगर भट्ट (30 वर्ष )निवासी पुड़पुड़ी ,उमेश परगाई पुत्र हरीश परगाई निवासी भद्रकोट(38 वर्ष) ममता पुत्री भोला दत्त निवासी पुड़पुड़ी (19 वर्ष) हैं।धारी एसडीएम के एन गोस्वामी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article