Sunday, April 20, 2025

        मतदान केंद्र में ड्यूटी के दौरान किए जाने वाले कर्तव्यों का पालन और रखी जाने वाली सावधानियों के संबंध दिया गया प्रशिक्षण

        Must read

          जिला पुलिस, होम गार्ड के नगर सैनिकों, वनरक्षक एवं ग्राम कोटवारो का आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व्यवस्था को देखते हुये निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑडिटोरियम हॉल जिला पंचायत जांजगीर में की गई

          ज़िले के होम गार्ड, वनरक्षक एवं ग्राम कोटवारों विशेष पुलिस अधिकारी के के रूप में लगायी जाएगी मतदान केंद्र में ड्यूटी

          प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पुलिस बल, नगर सेना, वनरक्षक एवं ग्राम कोटवारों के लगभग 480 लोग उपस्थित रहें

          मतदान ड्यूटी में लगे अधि / कर्म मत मेटियों को सुरक्षित मतदान केन्द्र से लाकर जिला मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में जमा करायें जाने निर्देशित किया गया

          मतदान की समाप्ति उपरान्त मतदान पेटी / EVM मशीन को अपनी नजरों से ओझल न होने दे के संबंध में निर्देशित किया गया

          जांजगीर – चांपा। जिला पुलिस द्वारा आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  सुरक्षा /व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 31-01-2025 को ऑडिटोरियम हाल जिला पंचायत जांजगीर में लिया गया।कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को मतदान ड्यूटी में लगे अधि / कर्म मत मत पेटियों को सुरक्षित मतदान केन्द्र से लाकर जिला मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में जमा करायें जाने, मतदान की समाप्ति उपरान्त EVM मशीन को अपनी नजरों से ओझल न होने दे. मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी के आदेशों के बिना मतदान केन्द्र के अंदर नही जाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मतदान पश्चात् मशीन/मतपत्र पेटी वापस जाते समय यदि वाहन खराब होने की स्थिति में प्रभारी अधिकारी को सूचित करें, मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी के आदेशों के बिना मतदान केन्द्र के अंदर नही जायेंगे। आदि महत्वपूर्ण सावधानियों से अवगत कराया गया।

          उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप द्वारा निर्वाचन संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article