कोरबा 19 अक्टूबर 2023।जिले में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विगत दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.एन.केसरी की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारियों को कैपीसिटी बिल्डिंग के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
डॉ. केसरी ने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित और विशेष प्रयास के माध्यम से कुष्ठ रोग के नए मामलों का शीघ्र निदान और त्वरित एम.डी.टी.उपचार किया जाना है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक अवस्था में ही कुष्ठ रोग का पहचान कर इसका उन्मूलन किया जा सकता है। साथ ही संक्रामक रोगियों का शीघ्र ही उपचार करना आवश्यक है। जिससे अन्य सामान्य व्यक्तियों में संक्रमण फैलने से रोका जा सके एवं मरीजों में विकलांगता या विकृति ना हो सके।
उन्होंने ने बताया कि कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत आज जिले के आयुर्वेदिक चिकित्सकों को तथा 20 अक्टूबर 2023 को सभी आर.एम.ए. को प्रशिक्षित किया जाएगा।