Friday, November 22, 2024

        युवा प्रबंधित मतदान केंद्रों के लिए पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

        Must read

        जांजगीर चांपा 5 नवंबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ आर के खुंटे की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में युवा प्रबंधित मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान सामग्री ईव्हीएम, मतदाता सूची, सीलिंग एवं अन्य सामग्री जैसे कि मतदाता रजिस्टर, मतदाता पंजी, एड्रेस टैग, अमिट स्याही, मॉक पोल आदि के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों को मतदान पूर्व की तैयारियां, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट को सील करना, मतदान प्रारंभ करना, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, अमिट स्याही लगाना, मतदाता के हस्ताक्षर जैसी प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने बताया कि व्हीव्हीपेट, कंट्रोल एवं ईव्हीएम के सभी तार स्पष्ट रूप से दिखने चाहिए इसमें पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 के कर्तव्यों के बारे में भी प्रकाश डाला गया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article