Wednesday, February 5, 2025

          सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

          Must read

          मतदान प्रक्रिया और आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तार से दी गई जानकारी

          जांजगीर-चांपा 22 जनवरी 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आकाश छिकारा के निर्देशन में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत ई.व्ही.एम. तथा मतपत्र से मतदान कराने, मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मतदान दलों के रवाना होने से लेकर मतदान प्रक्रिया, सीलिंग प्रक्रिया, मतगणना के संबंध में सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर , अपर कलेक्टर आराध्या राहुल कुमार, सेक्टर ऑफिसर्स सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

          प्रशिक्षण में मतदान केन्द्रवार चुनाव संबंधी सामग्री वितरण, मतदान दल का मतदान केन्द्र पर पहुंचना, मतदान प्रारंभ होने के साथ ही संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को रिर्पाेटिंग करना, निर्धारित प्रपत्रों को सही तरीके से भरना, चुनाव कार्य से संबंधित सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का सक्रियता से निर्वहन करने के निर्देश दिए।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article