प्रतिदिन स्वास्थ्य जाँच, सामान्य सीजेरियन प्रसव अन्य सर्जरी तथा सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध
कोरबा 16 मार्च 2024/ जिले के रानी धनराज कुंवर देवी शहरी सामु, स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा में विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। इस चिकित्सालय में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के लिए रानी धनराज कुंवर शहरी सामु स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा में 2 स्त्री रोग विशेषज्ञ, 1 सर्जरी विशेषज्ञ, 1 रेडियोलॉजिस्ट (प्रत्येक शनिवार), दंत चिकित्सक, जनरल चिकित्सा अधिकारी, आर.एम.ए. तथा अन्य कर्मचारी पदस्थ है। यहाँ प्रतिदिन सामान्य प्रसव/सिजेरियन प्रसव तथा अन्य सर्जरी की सुविधा तथा अन्य उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
डॉ. प्रभात पाणीग्रही सर्जरी स्पेशलिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे है तथा डॉ. राकेश अग्रवाल रेडियोलाजिस्ट के द्वारा प्रत्येक शनिवार सोनोग्राफी किया जाता है। इसी तरह रानी धनराज कुंवर देवी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दंत चिकित्सा सुविधा, एक्स-रे पैथोलॉजी जाँच आयुर्वेदिक सेवाये तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। रानी धनराज कुंवर देवी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा में प्रतिदिन सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। जिन्हे कोई स्वास्थ्यगत परेशानी है वे रानी धनराज कुंवर देवी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा में उपस्थित होकर निःशुल्क/आयुष्मान कार्ड से सर्जरी/इलाज करा सकते है।