गरियाबंद 23 जून 2024/ कृषि विभाग द्वारा सॉइल हेल्थ कार्ड योजना के अंतर्गत ग्राम कदलीमुडा में मृदा परीक्षण के माध्यम से उर्वरको का संतुलित उपयोग विषय पर 21 और 22 जून को दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि अधिकारियों द्वारा मृदा नमूना लेने की विधि एवं मृदा परीक्षण से खाद एवं उर्वरक का संतुलित उपयोग कर जमीन की उर्वरता को बनाए रखने के बारे में किसानों को बताया गया। साथ ही कैसे अधिक उत्पादन लिया जा सकता है, इसके बारे में भी कृषकों को विस्तृत रूप से बताया गया। इसके अलावा असंतुलित उर्वरक के उपयोग से खेत को होने वाले दुष्प्रभाव से भी कृषकों को अवगत कराया गया। ट्रेनिंग में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहें गतिविधियों के बारे विस्तृत जानकारी देकर वर्षा जल को कैसे संचय किया जावे एवं ग्रामीण इसमें कैसे अपना सहभागिता निभा सकते है इस विषय पर किसानों को जागरूक किया गया। किसानों को खेत का पानी खेत में एवं गांव का पानी गांव में अवधारणा को अपनाने के लिये भी जागरूक किया गया।
दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
Must read
More articles
- Advertisement -