Wednesday, July 23, 2025

          छत्तीसगढ़ अंचल के संभावनाशील युवा रचनाकारों के साथ दो दिवसीय कार्यशाला सृजन-संवाद का हुआ शुभारंभ

          Must read

            जांजगीर चांपा 22 जुलाई 2023।श्रीकांत वर्मा पीठ बिलासपुर,छत्तीसगढ संस्कृति परिषद रायपुर एवं जिला प्रशासन जांजगीर चांपा के संयुक्त तत्वाधान में शिवरीनारायण में छत्तीसगढ़ अंचल के संभावनाशील 25 युवा रचनाकारों के साथ दो दिवसीय कार्यशाला “सृजन संवाद” का शुभारंभ अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने किया। अपर कलेक्टर ने शुभारंभ अवसर पर अपने उद्बोधन में जिला प्रशासन की तरफ से सभी उपस्थित रचनाकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है। आप सभी अपने रचनाओं के माध्यम से समाज को नई दिशा व दशा प्रदान करेंगे।

            आज प्रथम दिवस 22 जुलाई के आवासीय कार्यशाला में देश के प्रतिष्ठित कवि कथाकार एवं साहित्यकार युवा रचनाकारों द्वारा पढ़ी गई रचनाओं और उनकी रचनाशीलता पर संवाद किया गया। कार्यशाला में देश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों तेजी ग्रोवर(भोपाल),रुस्तम (भोपाल) शितेन्द्र नाथ चौधरी(रायगढ़), आनंद हरसुल (रायपुर), जया जादवानी(रायपुर), वसु गंधर्व(रायपुर) महेश वर्मा (अंबिकापुर) द्वारा छत्तीसगढ़ अंचल से चयनित रचनाकारों की रचनाओं पर वक्तव्य देकर उनके साथ विधागत चर्चाएं की। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी ,पुरातत्वविद राहुल सिंह , रामकुमार तिवारी ,तहसीलदार बजरंग लाल साहू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article