Saturday, October 5, 2024

        जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के बैनर तले विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

        Must read

        कोरबा :-07/04/2023 नालसा प्लान ऑफ एक्शन अप्रेल 2023 के परिपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन व तत्वाधान में विश्व सवास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रशांति वृद्धाश्रम कोरबा व अनुभव भवन बालको में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। दोनों शिविर के माध्यम से लगभग 80 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया व शिविर का लाभ लिया,जहां जांच में पाए गए बीमारी के अनुसार मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी दी गई।स्वास्थ्य परीक्षण में मुख्य रूप से शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई।

        कार्यक्रम में चिकित्सक,स्वास्थ्य कर्मीयों को( PLV)अमित स्वर्णकार व प्रीति स्वर्णकार द्वारा शीतल पेय एवं नमकीन का वितरण किया गया,साथ ही जांच के लिए आए व्यक्तियों को आगामी दिनांक 13/05/2023 को होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी गई व बताया गया की आप लोग आपसी राजीनामा के माध्यम से अपने समझौता योग्य प्रकरणों, जैसे जमीन बटवारा,घरेलू विवाद,चैक बाउंस के मामले,मारपीट के प्रकरणों का स्थायी व निःशुल्क समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

        कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व (PLV) पी.एल.सोनी के नेतृत्व में शिविर संपन्न हुआ।सहयोगी के रूप में मुकेश कुमार पांडेय भी उपस्थित रहे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article