Tuesday, February 4, 2025

          स्वच्छता महाअभियान अंतर्गत जमीनी स्तर पर वृहद पैमाने में हो रहा सफाई कार्य

          Must read

          स्लेब हटाकर हो रही नालियों की सतह से सफाई, बर्म, झाड़ी, धूल मिट्टी के टीले, सी.एण्ड डी.वेस्ट को हटाया जा रहा

          कोरबा 04 फरवरी 2025। वर्तमान में शहर में संचालित स्वच्छता महाअभियान में जमीनी स्तर पर व्यापक पैमाने पर सफाई के कार्य किए जा रहे हैं। नालियों के स्लेब हटाकर सतह से सफाई हो रही है, जाम नालियों को खोला जा रहा है, सड़क किनारे की बर्म, झाडियॉं साफ की जा रही है, धूल मिट्टी के टीले व सड़कों पर डम्प सी.एण्ड डी.वेस्ट को हटाने की कार्यवाही भी लगातार की जा रही है।
          यहॉं उल्लेखनीय है कि निगम प्रशासक व कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में शहर को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में एक ओर जहॉं सडकों के किनारे दीवालों व डिवाईडरों पर सुंदर आकर्षक पेंटिंग, चित्रकारी, थीम आधारित रंगरोगन व फूल-पौधों का रोपण कर सौदंर्यीकरण का कार्य हो रहा है, वहीं दूसरी ओर मेगा स्वच्छता ड्राईव चलाकर वार्ड, बस्तियों, गली, मोहल्लों की सम्पूर्ण सफाई का कार्य भी किया जा रहा है। विगत 25 जनवरी से संचालित इस महाअभियान के तहत प्रतिदिन दो वार्डो में अभियान संचालित कर व्यापक स्तर पर सफाई के कार्य किए जा रहे हैं, प्रातः 07 बजे से निगम का अमला व अधिकारियों की टीम वार्ड व बस्तियों का पैदल भ्रमण कर सफाई का कार्य करा रही है। आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय स्वयं बस्ती मोहल्ले की सकरी व तंग गलियों में एक छोर से दूसरे छोर तक पैदल भ्रमण करते हुए सफाई कार्यो का बारीकी से जायजा ले रहे हैं तथा जमीनी स्तर पर वास्तविक रूप से सफाई के कार्य हों, इस दिशा में अधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं।

          डोर-टू-डोर संपर्क, स्वच्छता के प्रति जागरूकता

          स्वच्छता महाअभियान का प्रमुख उद्देश्य एक ओर जहॉं वार्ड, बस्तियों की सम्पूर्ण सफाई करना है, वहीं दूसरी ओर लोगों को स्वच्छता व साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना एवं निगम के नियमित सफाई कार्यो की वास्तविकता से रूबरू होना भी है। इस दिशा में आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय स्वयं डोर-टू-डोर भ्रमण कर बस्ती, मोहल्ले के रहवासियों से रूबरू होते हैं, उनसे निगम के नियमित सफाई कार्यो की वास्तविक जानकारी लेते हैं, साथ ही बस्ती के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने, अपने गली मोहल्ले को साफ-सुथरा रखने तथा सड़क, नाली व सार्वजनिक स्थान पर कचरा न डालने का आग्रह भी करते हैं।

          कोयला सिगड़ी के धुएं का स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव

          स्वच्छता महाअभियान के दौरान स्वयं आयुक्त  आशुतोष पाण्डेय एवं निगम के अधिकारी कच्चे कोयले की सिगड़ी को जलाने से पैदा होने वाले जहरीले धुएं का स्वास्थ्य पर क्या दुष्प्रभाव पड़ता है, इसकी जानकारी भी लगातार बस्तीवासियों को दे रहे हैं, तथा उनसे आग्रह कर रहे हैं कि वे ईंधन के रूप में कच्चे कोयले का उपयोग कदापि न करें, कच्चा कोयला जलाने से पैदा हुआ जहरीला धुआ, बच्चो, बुजुर्गो, महिलाओं तथा सभी लोगों के स्वास्थ्य पर घातक प्रभाव डाल रहा है, इससे श्वासजनित बीमारियॉं बढ़ रही हैं।

          सफाई कार्यो पर क्या कहते हैं लोग

          कोरबा के महाराणा प्रताप नगर निवासी रेखा जैन कहती बताती हैंं कि निगम की डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण की व्यवस्था बहुत अच्छी है, स्वच्छता दीदियॉं अपना रिक्शा लेकर प्रतिदिन उनके गली मोहल्ले में आती है तथा कचरा लेकर जाती है।उन्होने कहा कि निगम इस समय स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई का कार्य कर रहा है, जिसका अच्छा प्रभाव भी हमारे वार्ड में दिख रहा है। इसी प्रकार वार्ड क्र. 27 निवासी श्री कैलाश अग्रवाल व सुरेश द्विवेदी ने भी बताया कि स्वच्छता दीदियॉं प्रतिदिन उनके घरों से कचरा ले जाती हैं तथा वे निर्धारित समय पर उनके घर पर पहुंचती है। उन्होने कहा कि निगम का स्वच्छता अभियान एक अच्छा कदम है तथा इससे शहर की स्वच्छता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है तथा सफाई व्यवस्था सुधर रही है।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article