Friday, September 20, 2024

        राजिम कुंभ मेला स्थल में यूनिसेफ एवं एनएसएस वालिंटियर ने कुपोषण मुक्त पंचायत और प्लास्टिक मुक्त गरियाबंद जिला का दिया संदेश

        Must read

        आओ मिलकर कुपोषण दूर भगाए, प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ के नारे से लोगों को किया जागरूक

        गरियाबंद 28 फरवरी 2024/ राजिम कुंभ कल्प 2024 मेला स्थल में यूनिसेफ एवं एनएसएस वालंटियर के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 27 से 29 फरवरी तक चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत वॉलंटियर द्वारा कुपोषण मुक्त पंचायत एवं प्लास्टिक मुक्त गरियाबंद जिला का संदेश दिया जा रहा है। स्वयंसेवकों द्वारा आओ मिलकर कुपोषण दूर भगाएं, प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ के नारे से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही शिशु संरक्षण माह के तहत शिशु के देखभाल और टीकाकरण के महत्व को भी बताया जा रहा है। इसी थीम पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने, गर्भवती महिलाओं के लिए आयरन की दवाई, गरम भोजन , एएनसी जांच के महत्व का प्रचार प्रसार करना है। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम की भूमिका के बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया जा रहा है।

        इसी तारतम्य में मंगलवार को मेला स्थल में श्री राजीव लोचन मंदिर से लेकर कुलेश्वर मंदिर तक रैली निकालकर लोगो को प्रेरित किया गया। रैली में शासकीय महाविद्यालय छुरा के 26 वॉलंटियर एवं स्टाफ तथा यूनिसेफ जिला सलाहकार चित्रा साहू, सीजीडबल्यूटीपी फाउंडेशन से रमेश कसा, प्रोग्राम मैनेजर एवं टीम उपस्थित रहे। सभी वॉलंटियर को एएसपी  डीसी पटेल एवं डीएसपी सुश्री निशा सिन्हा द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article