Tuesday, February 4, 2025

          उरगा पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई ,105 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त

          Must read

          कोरबा।पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी उरगा युवराज तिवारी के नेतृत्व में आज दिनांक 15/10/2023 को थाना उरगा पुलिस टीम को 105 लीटर महुआ शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

          मुखबिर के सूचना के आधार पर ग्राम पुरैना में आरोपी देवराम चौहान, पिता- बंधन चौहान,उम्र- 50 वर्ष ,निवासी- पुरैना, के कब्जे से अलग अलग डिब्बों में भरे कुल 105 लीटर महुआ बरामद कर जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनयम के तहत प्रकरण तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article