Monday, October 21, 2024

      थाना उरगा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने व बिक्री करने वाले सिंडिकेट पर की गई कठोर कार्यवाही

      Must read

      490 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब निर्माण करने वाला पात्र किया गया जप्त

      महुआ शराब बनाने वाले पुलिस को आते देख हुए मौके से फरार

      कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अति0 पुलिस अधीक्षक कोरबा नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही कि जा रही है।

      इसी क्रम में दिनांक 19.10.2024 को मुखबीर से सूचना के आधार पर ग्राम चीतापाली घोघरा नाला के पास कच्ची महुआ शराब बना रहे स्थान पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये जहां पर कच्ची महुआ शराब बनाने वाले पुलिस को आता देख मौके से भाग गया। जो घटना स्थल से महुआ शराब बनाने वाले उपकरण चुल्हा व सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया गया एवं
      21 नग गोल्डन रंग के 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरा करीबन 105 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब ।13 नग पीला रंग के 05 लीटर क्षमता वाला प्लास्टिक जरीकेन में भरा करीबन 65 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब । 07 नग सफेद रंग के प्लास्टिक जरीकेन 10 लीटर क्षमता वाले में भरा करीबन 70 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब। नग सफेद रंग के 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरा 20 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब।08 नग नीले रंग के 05 लीटर क्षमता वाले में भरा लगभग 40 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब। 04 नग लाल रंग के 05 लीटर वाला प्लास्टिक जरीकेन में भरा लगभग 20 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब।03 नग प्लास्टिक के झिल्ली में भरा लगभग 90 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब।एक नग 15 लीटर क्षमता वाला पीले रंग के प्लास्टिक जरीकेन में भरा लगभग 15 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब।13 नग पांच लीटर क्षमता वाले हरा रंग के प्लास्टिक जरीकेन में भरा लगभग 65 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब फुल महुआ शराब 490 लीटर कुल कीमती 49000 रूपये रखा मिले जिसे समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। थाना उरगा में अपराध क्रमांक 425/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है। थाना उरगा पुलिस के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। 

      उक्त कार्यवाही में सउनि परमेश्वर गुप्ता, आरक्षक 463 नरेश टाण्डे आरक्षक 770 राज कुमार साहु, आरक्षक 730 महासिंह सिदार, आरक्षक 464 प्रेम साहु, आरक्षक 80 राम कुमार पैकरा, आरक्षक 91 रामेद्र बर्मन, 835 नरेश कवंर,862 पुष्पेन्द्र खुटे की सराहनीय भूमिका रही।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article