अब तक निगम क्षेत्र में 170 डाॅग्स का वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण किया गया
कोरबा 18 नवम्बर 2025।नगर पालिक निगम कोरबा एवं पशु चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा आवारा कुत्तो (स्ट्रीट डाॅग्स) के वैक्सीनेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है, वहीं अब तक 170 कुत्तों के वैक्सीनेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है, इसके साथ ही पालतू कुत्तों के स्वामियों से अपील की गई है कि वे अपने डाॅग्स का निःशुल्क वैक्सीनेशन पशु चिकित्सालय में डाॅग्स को ले जाकर करवा सकते है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन पशुधन विकास विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार आवारा कुत्तों (स्ट्रीट डाॅग्स) के वैक्सीनेशन व अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराए जाने की दिशा में नगर निगम कोरबा द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में नगर निगम व पशु चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा आवारा कुत्तों के वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.संजय तिवारी ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों में शिविर लगाकर यह कार्यवाही की जा रही है तथा अब तक 170 स्ट्रीट डाॅग्स का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होने बताया कि इसके साथ ही टीकाकरण व बधियाकरण हेतु एजेंसी से अनुबंध भी किया गया है। डाॅ.तिवारी ने बताया कि निगम क्षेत्र में स्ट्रीट डाॅग की फीडिंग हेतु 28 स्थान चिन्हाकित किए गए हैं तथा इन फीडिंग स्थलों पर बोर्ड लगाने का कार्य अंतिम चरण में है, वहीं एक वाहन के साथ केेचिग टीम का गठन भी स्ट्रीट डाॅग्स को पकड़ने व नियंत्रण हेतु किया गया है। इसी प्रकार प्रगतिनगर दर्री में स्ट्रीट डाॅग शेल्टर हाउस का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
स्ट्रीट डाॅग को गोद लें सकते हैं पशु प्रेमी
स्ट्रीट डाॅग को गोद लेकर उनका पालन पोषण करने के इच्छुक पशुप्रेमी उन्हें गोद लेने के लिए आगे आ सकते हैं, जो पशुप्रेमी स्ट्रीट डाॅग को गोद लेने की इच्छा रखते है, वे इस संबंध में अपने आवेदन निगम में प्रस्तुत कर सकते हैं। निगम इसमें आवश्यक कार्यवाही करते हुए पशुप्रेमियों को अपना पूरा सहयोग प्रदान करेगा।





