Wednesday, May 7, 2025

        पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन

        Must read

          जांजगीर-चांपा/ जिले में पोषण पखवाड़ा के दौरान विभिन्न थीमों पर गतिविधियां आयोजित किया जा रहा है।

          जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अनिता अग्रवाल ने बताया कि पोषण पखवाड़ा अंतर्गत जिले के ग्राम पंचायतों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में महतारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम 06 माह से ऊपर के बच्चों के लिये ऊपरी आहार एवं पोषण चार्ट, बच्चों में उम्र के अनुसार वजन (अल्प वजन), उम्र के अनुसार ऊचाई (बौनापन) एवं ऊचाई अनुसार वजन (दुबलापन) के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही स्वस्थ जीवन शैली, स्वच्छता, पौष्टिक आहार एवं स्थानीय सब्जी, भाजी व मौसमी फल को अपने खान-पान में शामिल करने हेतु जागरूक किया गया।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article