Sunday, May 11, 2025

        स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूल एवं कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

        Must read

          गरियाबंद, 14 जुलाई 2023।आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं सभी निर्वाचनों में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ चलाए जा रहे है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रमों के तहत जिले के सभी हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों एवं महाविद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को रंगोली, निबंध, भाषण, वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक-नुक्कड़, पैदल रैली, मानव श्रृंखला, श्लोगन प्रतियोगिता, साइकिल रैली, त्यौहारों में रक्षाबंधन में मतदाता जागरूकता की राखी बांधना, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता दौड़ जैसे किसी एक प्रतियोगिता का आयोजन अनिवार्य रूप से कराये। जिससे विद्यार्थियों को निर्वाचन संबंधी गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article