Saturday, April 19, 2025

        कटघोरा कॉलेज में वीणापाणि मां सरस्वती की की गई पूजा अर्चना

        Must read

          कोरबा,कटघोरा। शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा में वीणापाणि मां सरस्वती की पूजन अर्चन की गई। संस्था के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ प्रिंस मिश्रा द्वारा अपनी पूजनीया माता स्वर्गीय निर्मला मिश्रा की स्मृति में महाविद्यालय परिसर में स्थापित सरस्वती माता की कांस्य प्रतिमा की पूजा प्राचार्य डॉ मदन मोहन जोशी एवं डॉ प्रिंस मिश्रा ने स्टॉफ के साथ विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ की। तत्पशचात मिठाई और प्रसाद वितरण किये गए। इस अवसर पर संस्था के प्राध्यापक गण डॉ शिवदयाल पटेल, डॉ डीडी टंडन, प्रो यशवंत जायसवाल, भुनेश्वर कुमार, शैलेंद्र ओटी, प्रतिमा कंवर, प्रेम नारायण वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, राकेश आजाद,  गंगाराम पटेल, विशाल कुशवाहा, संजय लहरे, चंद्रेश अग्रवाल, कार्यालयीन स्टाफ बाला राम साहू, डॉ कल्पना शांडिल्य, एम एम श्याम, के के दीवान, के के मरकाम, लक्ष्मीन बाई, कंचन देवी, महिपाल सिंह, देवेंद्र श्याम एवं छात्र-छात्रएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article