Sunday, October 19, 2025

            अवैध परिवहन एवं उत्खनन करते पाये जाने पर वाहन जब्त

            Must read

              अवैध खनन व परिवहन के मामले में प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई

              जांजगीर-चांपा 26 दिसम्बर 2023। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में खनिज विभाग के सहायक उड़नदस्ता प्रभारी के द्वारा जिला-जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण तहसील के ग्राम भोगहापारा का औचक जाँच किया गया।

              खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि के शिवरीनारायण तहसील के ग्राम भोगहापारा में खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पाये जाने पर चैन माउण्टेन R210 एवं JCB क्र.- CG 11 AX 2716 को जप्त कर अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया जाकर खनिज नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जांच किया जा रहा है। अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं, भण्डारणकर्ताओ के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article