Sunday, November 2, 2025

            विजय राजपूत को पुलिस ने किया गिरफ्तार,गुरू बाबा घासीदास पर किया था अमर्यादित टिप्पणी

            Must read

              रायगढ़। जिले में सतनामी समाज के गुरू घासीदास बाबा के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आने के बाद तनाव की स्थिति बन गई थी।

              पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और मुख्य आरोपी विजय राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। यह आपत्तिजनक टिप्पणी सिंधी कॉलोनी रायगढ़ निवासी विजय राजपूत द्वारा एक वीडियो जारी करके की गई थी, जिसके बाद सतनामी समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया।
              इसका वीडियो वायरल होने के बाद सतनामी समाज से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आंदोलन की धमकी दी थी। समाज की ओर से पुलिस में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी के विरुद्ध 296, 299, 302, 352, 3(5), 3(2)(v) bns के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। उसके साथी की भी तलाश की जा रही है जो वीडियो बना रहा था।

               अमित बघेल से शुरू हुआ घटनाक्रम
              इस तरह के घटनाक्रम की शुरुआत जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमित बघेल के उस वक्तव्य से हुई जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति खंडित करने के मामले में अग्र समाज के आराध्य श्री अग्रसेन जी महाराज और सिंधी समाज के आराध्य भगवान वरुण देव जी और साईं झूलेलाल को लेकर अनर्गल/ अवांछित/अमर्यादित टिप्पणी की। इसके विरोध स्वरूप पूरे राज्य में प्रदर्शन कर कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपे गए। इस बीच सिंधी समाज के उक्त आरोपी व्यक्ति के द्वारा संत शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई,जो निंदनीय है। इस तरह की धर्मगत अनर्गल बयानबाजी आपसी सौहार्द्र को खराब कर रही है जिस पर चौतरफा अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक है। अमित बघेल व उनके समर्थकों पर भी कार्रवाई हुई है व प्रदर्शन से पहले सबको हाउस अरेस्ट किया गया।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article