केंद्र सरकार की योजनाओं की मिलेगी जानकारी,योजनाओं का लाभ उठाने शिविर में दिया जा सकता है आवेदन
कोरबा 17 दिसंबर, 2023। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा आज कोरबा जिले के अलग-अलग जनपद अंतर्गत ग्रामों में पहुंचेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कोरबा जनपद के ग्राम उरगा में 10 बजे से, पताढ़ी में 2 बजे से, पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पोड़ी उपरोड़ा में 10 बजे से, ग्राम कोनकोना में 2 बजे से, कटघोरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम ढेलवाडीह में 11 बजे से, ग्राम अरदा में 2 बजे से, जनपद पंचायत करतला अंतर्गत ग्राम कोटमेर में 10 बजे से, करतला में 2 बजे से और पाली जनपद अंतर्गत ग्राम नानबांका में 9 बजे से, बड़ेबांका में 2 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है। नगर पालिक निगम अंतर्गत वार्ड क्र. 51 प्रतीक्षा बस स्टैण्ड दर्री में प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे एवं वार्ड क्र. 67 गजरा मैदान बांकीमोंगरा में दोपहर 2.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में योजनाओं का लाभ उठाने आवेदन दिया जा सकता है।