Sunday, October 19, 2025

            स्वस्थ जच्चा सुरक्षित बच्चा के तहत ग्राम स्तरीय बैठक संपन्न

            Must read

              गर्भवती माताओं एवं बच्चों के बेहतर देखभाल एवं सही पोषण के लिए किया गया जागरूक

              गरियाबंद 01 जनवरी 2024।जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के नवाचार अभियान के तहत जनजाति क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के साथ मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमे जिले को कुपोषण मुक्त, एनीमिया मुक्त, प्रसव पूर्व देखभाल एवं सही स्तनपान को लेकर व्यवहार परिवर्तन पर चर्चा की गई। बैठक में पंचायत की भूमिका एवं पालकों की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई। गृह भ्रमण , रेडी टू ईट, गुड़ चिकी, गरम भोजन आदि को गर्भवती माता एवं बच्चो तक सही पोषण के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा शत प्रतिशत सुनिश्चितता करने के संबंध में भी चर्चा की गई।
              ग्राम पंचायत लोहारी में हुई इस मीटिंग में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के उचित देखभाल, खानपान एवं टीकाकरण को बेहतर करने के उद्देश्य से सभी को साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता बताई गई। साथ ही इस जानकारी को जिले के सभी लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता बताई गई। जिससे ग्रामीण जन माताओं एवं बच्चों के बेहतर देखभाल और पोषण के लिए जागरूक होंगे। बैठक में यूनिसेफ जिला सलाहकार चित्रा साहू, पीपरछेड़ी सेक्टर सुपरवाइजर सरोज मीर्चे, पंचायत प्रतिनिधि एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article