Saturday, May 3, 2025

        विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला

        Must read

          रायपुर।छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए रायपुर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक 2.30 बजे शुरू हो गई। बीजेपी की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षकों समेत पार्टी के बड़े नेता बैठक में मौजूद हैंं। इससे पहले रमन सिंह और संगठन महामंत्री पवन साय के साथ पर्यवेक्षकों ने चर्चा की।

          दूसरी तरफ, ऑब्जर्वर अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्बानंद सोनोवाल विधायकों से चर्चा कर सीएम के नाम को लेकर उनकी राय जानेंगे। सीएम को लेकर अर्जुन मुंडा ने कहा- जनता इंतजार कर रही है, आप भी इंतजार करिए। इससे पहले सीएम के नाम के सवाल पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर कह चुके हैं कि नाम चौंकाने वाला हो सकता है।
          बीजेपी की बैठक तीन चरणों में हो रही है। सबसे पहले तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम की बैठक प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन और अजय जामवाल के साथ हुई। इसके बाद संगठन महामंत्री पवन साय और रमन सिंह के साथ तीनों पर्यवेक्षक ने बैठक कर उनकी राय जानी। तीसरे चरण में विधायक दल की बैठक हो रही है। इसमें सभी विधायकों से एक साथ के अलावा विधायकों से वन-टु-वन चर्चा भी हो सकती है। फिर पर्यवेक्षकों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article