Friday, September 20, 2024

        जिला चिकित्सालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

        Must read

        शत प्रतिशत मतदान हेतु अधिकारियों कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं व मितानिनों ने लिया शपथ

        प्रथम बार मतदान करने वाले छात्र छात्राओं को पुष्प देकर किया गया प्रोत्साहित

        कोरबा 04 मई 2024/ स्वर्गीय बिसाहू दास स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध जिला चिकित्सालय परिसर में लोकसभा आम चुनाव अंतर्गत आम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों, मेडिकल/नर्सिंग छात्र-छात्राओं तथा मितानिनों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया तथा रैली निकालकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संबित मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केशरी, अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. अविनाश मेश्राम, एम. एस. मेडिकल कॉलेज डॉ.गोपाल कॅवर, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. जी एस जात्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कुमार पुष्पेश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद्माकर शिंदे, सहित अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा मेडिकल/नर्सिंग छात्र-छात्राएँ व मितानिन उपस्थित थे। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा द्वारा उपस्थित लोगों को शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाया गया। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। लोकतंत्र के महापर्व में आप सभी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए मतदान अवश्य करें। सीएमएचओ डॉ केशरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में वोट करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। संविधान द्वारा प्रदत्त अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करते हुए शत प्रतिशत मतदान करें और बेहतर जनप्रतिनिधी का चुनाव करें। इस दौरान सीईओ मिश्रा तथा सीएमएचओ द्वारा प्रथम बार मतदान करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए पुष्पगुच्छ भेंटकर मतदान के लिए शुभकामना दी गई। इसी प्रकार डॉ गोपाल कंवर द्वारा सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा इस कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article