कोरबा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत बसंत के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में एनटीपीसी कोरबा आवासीय परिसर में आज दिनांक 05.05.2024 रविवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । जिसमें परियोजना प्रमुख एनटीपीसी कोरबा सरित महेश्वरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

रैली आवासीय परिसर के अंबेडकर भवन (भारतीय ध्वज) के पास से प्रारंभ होकर विभिन्न प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए वापस अंबेडकर भवन (मोर एनटीपीसी कोरबा सेल्फी पाइंट )के पास समाप्त हुआ.

शत् प्रतिशत मतदान के लक्ष्य प्राप्ति हेतु आयोजित रैली में परियोजना प्रमुख एनटीपीसी कोरबा सहित सभी महाप्रबंधक गण, मानव संसाधन प्रमुख, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सभी विभागाध्यक्ष गण, कमांडेंट सीआईएसएफ, युनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी गण सहित एनटीपीसी के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं सीआईएसएफ के जवान व क्षेत्र के नागरिकगण मौजूद रहे।

मतदाता जागरूकता रैली समाप्ति के पश्चात परियोजना प्रमुख द्वारा सभी को शत – प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गयी।

उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देश में एनटीपीसी कोरबा द्वारा लगातार आवासीय परिसर में बैनर – पोस्टर एवं मतदाता जागरूकता हेतु प्राप्त विडियो क्लीपस के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अभियान में बढ़ – चढ़ कर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।