Monday, July 21, 2025

          स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

          Must read

            जांजगीर-चांपा 10 जुलाई 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शशि कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

            इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलखन एवं सेजेस शिवरीनारायण में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाने एवं निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से किये जा रहे नवाचारों की जानकारियों के जनहित में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा मतदाताओं को अपने मताधिकार का निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर प्रयोग करने तथा लोकतंत्र में अपने सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान छात्रों को वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन तथा चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article