Wednesday, July 2, 2025

          द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान बने मतदाता पहचान पत्र पोस्ट ऑफिस के माध्यम से की जा रही वितरित

          Must read

            गरियाबंद, 31 अक्टूबर 2023।विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 राजिम हेतु 12758 एवं क्रमांक 55 बिन्द्रानवागढ़ हेतु 15042 कुल 27800 मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपिक कार्ड) जिला गरियाबंद को प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें पोस्ट ऑफिस के माध्यम से वितरण कराने की कार्यवाही की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र 54 राजिम हेतु 10886 फार्म 06 एवं 1872 फार्म 08 प्राप्त हुये थे तथा विधानसभा क्षेत्र 55 बिन्द्रानवागढ़ हेतु 12253 फार्म 06 एवं 2789 फार्म 08 प्राप्त हुये थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article