Sunday, April 20, 2025

        मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 09 में मतदाताओं को दिया गया ईवीएम का प्रशिक्षण

        Must read

          एमसीबी/ 06 फरवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के मद्देनजर नगर परिषद् मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 09 में 49 मतदाताओं के लिए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान मास्टर ट्रेनर ने मतदाताओं को ईवीएम मशीन के सही उपयोग और मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मतदाताओं को यह समझाया कि मतदान के दौरान मशीन का सही तरीके से उपयोग कैसे किया जाए और किस प्रकार से पारदर्शिता सुनिश्चित की जाती है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी सहित वार्ड के कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article