Friday, February 21, 2025

            त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी को

            Must read

            कलेक्टर ने मतदान सामग्री स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

            मतदान दलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने दी शुभकामनाएं

            अंबिकापुर,19फरवरी,2025/ त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार सरगुजा जिले के सीतापुर, मैनपाट विकासखण्ड में द्वितीय चरण का मतदान कल 20 फरवरी को सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संपन्न होगा। जिसके लिए आज जनपद पंचायत कार्यालय परिसर सीतापुर एवं मैनपाट में मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल सभी सामाग्री मिलान कर अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो रहे हैं।

            कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण का लिया जायजा

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर ने जनपद पंचायत सीतापुर स्थित मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पहुंच कर मतदान दलों को किए जा रहे हैं सामग्री वितरण कार्य का जायजा लिया । उन्होंने मतदानों से चर्चा कर वितरण किए जा रहे मतदान सामग्री की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। मतदान दलों द्वारा मतदान के लिए मतपत्र, मतदाता सूची, विभिन्न प्रारूप के प्रपत्र, लिफाफा, शील चपड़ा, मत पेटी सहित अन्य समाग्रियों सही मिलान किया गया। कलेक्टर ने मतदान दलों को सावधानीपूर्वक सभी मतदान सामग्रियों को मिलान करने और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके मतदान कराने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसडीएम नीरज कौशिक, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article