Friday, November 22, 2024

        सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो ऑफिसर व अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को दिया गया मतदान प्रशिक्षण

        Must read

        कोरबा 31 अक्टूबर 2023।जिले में विधानसभा आम निर्वाचन के तहत 80 से अधिक आयु, दिव्यांग मतदाता, कोविड-19 प्रभावित, अनिवार्य सेवा श्रेणी के प्रारूप – 12 घ में आवेदन करने वाले अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को मतदान कराने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

        प्रशिक्षण में एडिशनल कलेक्टर दिनेश नाग द्वारा उक्त श्रेणी को मतदान प्रक्रिया की आवश्यकता तथा घर बैठे मतदान प्रक्रिया करने की जानकारी दी गई। उनके द्वारा उपस्थित सभी पीठासीन अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, मतदान अधिकारी, बी. एल. ओ. (बूथ लेवल आफिसर) तथा मतदान केंद्र के संबंधित सेक्टर ऑफिसर को वोट कास्ट करने का ट्रायल भी प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान वोट कास्टिंग फॉर्म को भरना, लिफाफे में डालना, सबमिट करना तथा अन्य गतिविधियों की प्रक्रिया विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा पात्रे एवं डीईओ जे.पी. भारद्वाज सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article