Saturday, April 19, 2025

        मतदान कराने कोरबा जिले से बाहर जाएंगे मतदान कर्मी

        Must read

          गौरला-पेण्ड्रा के लिए कोरबा, करतला, बरपाली, रामपुर, कटघोरा और पाली से बस आज होगी रवाना

          मतदान कर्मियों को समय पर उपस्थित होने के दिए निर्देश

          कोरबा 04 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कोरबा जिले से अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दल के रूप में गौरेला-पेण्ड्रा (मरवाही विधानसभा) क्षेत्र में लगाई गई है। उक्त मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को गौरेला-पेण्ड्रा ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था की गई है। एसडीएम कोरबा श्री श्रीकांत वर्मा ने बताया कि विकासखण्ड कोरबा के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बस पीजी कॉलेज कोरबा, करतला क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करतला खेल मैदान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर खेल मैदान तथा प्राथमिक षाला बरपाली के खेल मैदान के सामने से बस रवाना होगी। पोड़ी-उपरोड़ा तथा कटघोरा क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बस तहसील कार्यालय कटघोरा से तथा पाली क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली से बस रवाना होगी। सभी बसें 05 मई को दोपहर 12 बजे मतदान दल को लेकर गौरेला-पेण्ड्रा के लिए रवाना होगी। बस में जाने वाले सभी मतदान दल की उपस्थिति हेतु अटेंडेंस ली जाएगी। कुल 846 कर्मचारियों हेतु 19 बसों की व्यवस्था की गई है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article