Sunday, October 13, 2024

      05 अप्रैल बुधवार को वार्ड क्र. 11 एवं 53 में निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करेंगे राजस्व मंत्री

      Must read

      कोरबा 04 अप्रैल 2023 – राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल 05 अप्रैल बुधवार को प्रातः 07 बजे वार्ड क्र. 11 संत कंवरराम उद्यान कोरबा में तथा प्रातः 11 बजे वार्ड क्र. 53 प्रगतिनगर सतनाम प्रांगण में विकास कार्यो का भूमिपूजन मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे।कार्यक्रम की गेेस्ट आफ आनर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत होंगी, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की जाएगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे। वार्ड क्र. 11 संत कंवरराम उद्यान में वाटरकुलर के लिए शेड निर्माण का भूमिपूजन तथा वार्ड क्र. 53 प्रगतिनगर लेबर कालोनी में सामुदायिक भवन एवं वार्ड क्र. 53 तुलसीनगर में दर्री डेम से प्रगतिनगर मार्ग पर मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार, सौदंर्यीकरण व हैण्डपम्प स्थापना कार्य का भूमिपूजन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों सम्पन्न होगा।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article