Tuesday, September 17, 2024

        सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

        Must read

        जांजगीर-चांपा 27 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में गुरुवार को परियोजना बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत खपरीडीह में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता एवं मतदान के महत्व के बारे में आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘‘सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करते हुये मतदान के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नवीन मतदाता एवं महिलाओं को अपने मताधिकार के उपयोग में पीछे नही रहना चाहिये। मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु मतदान शपथ दिलाया गया। साथ ही मतदान से संबंधित रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित समस्त प्रतिभागियों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु नारे लगाये गये। कार्यक्रम में मोहम्मद अहमद परियोजना अधिकारी बम्हनीडीह, समस्त पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, हितग्राही एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article