Saturday, October 5, 2024

        ये क्या ? भरभरा कर ढह गया मंच,पीसीसी अध्यक्ष मरकाम और चंदन के अलावा अन्य कई नेताओं को भी आईं चोटें.. आखिर ज़िम्मेदार कौन? शहर सहित प्रदेश में हो रही चर्चा…

        Must read

        बिलासपुर:- रविवार को कांग्रेस के मशाल जुलूस के बाद बिलासपुर के देवकी नंदन दीक्षित चौक पर तब अफरा-तफरी मच गई जब सभा को संबोधित करने नेतागण मंच पर जैसे ही चढ़े और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए वैसे ही मंच भरभराकर गिर गया।

        इस हादसे में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम,और चंदन यादव समेंत जिले के अन्य कई नेताओं को भी चोटे आई।

        बता दें की वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में कांग्रेस पूरे प्रदेश में लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस निकाल रही है।इसी कड़ी में रविवार को बिलासपुर में भी लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस का आयोजन किया गया था। गांधी चौक से शुरू हुई इस मशाल जुलूस में प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, डॉ चंदन यादव जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडे, एपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर,समेत जिले के नेता मौजूद थे। मशाल जुलूस गांधीचौक से शुरू होकर जुनाबिलासपुर गोलबाजार, सादर बाजार होते हुए देवकी नंदन दीक्षित चौक पहुची।
        जहा सभा को संबोधित करने लिए बनाया गया मंच भरभराकर गिर गया। मंच पर रखा डायस माइक बैटरी सब नाली में समा गया। जिससे सभा नही हुई नेता और कार्यकर्ता नारेबाजी करते लौट गए। बहरहाल हर छोटे बड़े नेता को पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ दिखने का शौक होता है लेकिन कांग्रेसी इस दौरान प्रोटोकॉल मेंटेन करते तो शायद ऐसा नही होता, पर कांग्रेसियों को फोटो खींचना और अपनी उपस्थिति भी तो दर्ज करानी थी, जिसके चलते मंच टूट गया।इस हादसे के बाद जिले सहित पुरे प्रदेश में इसकी खूब चर्चा हो रही है और लोग जानना चाह रहे हैं की मंच गिरने की जिम्मेदार कौन लेगा ?

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article