कोरबा। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू क्रान्ति सेना द्वारा बनारस के गंगा महाआरती की तर्ज पर कोरबा में देव दीपावली को लेकर सोमवार को माँ सर्वमंगला के पावन धरा हसदेव तट पर हसदेव महाआरती का आयोजन किया जाना है हिन्दू क्रान्ति सेना द्वारा इस आयोजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है ।

हसदेव महा आरती के दौरान आम जनता को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर यातायात प्रभारी गोवर्धन मांझी एवं सउनि मनोज राठौर और उनकी टीम ने रूट प्लान तैयार किया है, इसके लिए किसी भी वाहन चालक चार पहिया,दो पहिया वाहन को दोपहर 3:00 बजे के बाद सर्वमंगला घाट तक किसी प्रकार से जाने की अनुमति नहीं होगी एएसआई मनोज राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर से हसदेव नदी घाट जाने वाले लोगों को सोनालिया पुल के पास में ही वाहन को पार्किंग स्थल पर लगाकर पैदल जाना होगा और भी अलग अलग जगह पर पार्किंग की सुविधा की गई है,जहां से लोग अपना अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाएंगे
राहुल चौधरी ने बताया कि हसदेव नदी के दोनों तरफ से लोग आरती का आनंद ले सकते है । दोनों तरफ ही सजावट की गई है । लोग समय से पहले आकर आरती में शामिल हो सकते है । महाआरती कराने के लिए बनारस से पंडित कोरबा पहुच रहे है।