कोरबा। नगर पालिका निगम कोरबा नगर सरकार का चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है।निगम कई वार्डों में दोनों ही प्रमुख पार्टियों में कांटे की टक्कर नजर आ रहें हैं तो ऐसे कई वार्ड हैं जहां निर्दलीय पार्टी के प्रत्याशी को मतदाता पसंद कर रहें हैं।निगम के दर्री जोन क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 55 में भी ऐसा ही नजारा सामने आ रही है।
वार्ड 55 सुमेधा में ताजा स्थिति के अनुसार भाजपा और निर्दलीय दोनों ही लगभग बराबरी पर नजर आ रहे हैं।इस समय भाजपा प्रत्याशी केंवट ने वार्ड में जीत का दावा कर रहें हैं तो वहीं भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी ब्लैक बोर्ड चिन्ह में चुनाव लड़ रहें भटपहरे ने पकड़ मजबूत बनाए रखे हैं।
अब मतदाता भी ये कह रहें हैं की केंवट कराएंगे नदी पार या गुरुजी पढ़ाएंगे विकास की पाठ।ये तो मतदाता तय करेंगे किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार।