Sunday, September 8, 2024

        कलेक्टर श्री अग्रवाल की पहल से दिव्यांग राकेश विशेष विद्यालय में रहकर पुरी करेंगे अपनी पढ़ाई

        Must read

        कक्षा 12वी तक आवासीय विद्यालय में रहकर करेंगे पढ़ाई, कॉलेज की पढ़ाई में भी विभाग करेगा सहयोग

        गरियाबंद 14 मई 2024/कलेक्टर दीपक अग्रवाल की विशेष पहल से ग्राम खलियापानी के रहने वाले दिव्यांग राकेश अब अपनी आगे की पढ़ाई विशेष विद्यालय में रहकर पूरी करेंगे। कक्षा 12वी तक विशेष आवासीय विद्यालय में रहकर ओपन परीक्षा के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे। साथ ही कॉलेज की पढ़ाई में भी विभाग सहयोग करेगा। दरअसल ग्राम पंचायत कोठीगॉव के ग्राम-खलियापानी के रहने वाले दृष्टिबाधित दिव्यांग राकेश पिता बृजलाल के संबंध में संसाधन के अभाव में पढ़ाई पूरी नही कर पाने की सूचना मिलने पर कलेक्टर ने मामले की जांच कर आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उप संचालक समाज कल्याण विभाग को दिव्यांग राकेश को पुनः शाला में प्रवेशित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने राकेश के घर जाकर उनका हालचाल जाना। साथ ही पढ़ाई में क्या दिक्कत आ रही इसकी भी जानकारी ली।

        उप संचालक समाज कल्याण विभाग गरियाबंद ने बताया कि दिव्यांग राकेश और उनके परिजनों से संपर्क किये जाने पर जानकारी प्राप्त हुआ कि दिव्यांग राकेश को समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त संस्था प्रेरक स्वैच्छिक संस्था राजिम द्वारा संचालित विद्यालय-राजिम द्वारा वर्ष 2016 से दिसम्बर 2023 तक समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम अंतर्गत विशेष शिक्षण-प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही ब्रेललिपि, ट्रेलर फेम, केन तकनीकी, मोबिलिटी एवं अन्य विशेष शिक्षण गतिविधियों के माध्यम से संस्था के विशेष शिक्षक द्वारा शिक्षण-प्रशिक्षण कराया गया है। दिव्यांग राकेश सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण है। कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होने के पश्चात् अपने घर जाने के बाद पुनः विद्यालय नही आया। संस्था द्वारा विद्यालय आने के लिए बार-बार परामर्श दिया गया, किंतु वह विद्यालय नही आया। अभी भी दिव्यांग राकेश सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम में प्रवेशित है। आज संस्था के शिक्षक द्वारा दिव्यांग राकेश के घर जाकर संस्था में रहकर अपनी आगे की पढ़ाई करने हेतु पुनः समझाईश दिया गया है। जिसके पश्चात दिव्यांग राकेश विशेष विद्यालय में रहकर अपनी आगे की पढ़ाई करने हेतु सहमत हुए है। अब दिव्यांग राकेश सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम में रहकर निःशुल्क पढ़ाई करेंगे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article