Tuesday, July 22, 2025

          महिला ने दिनदहाड़े एक्टिवा की पार, CCTV कैमरे में हुई करतूत

          Must read

            कोरबा। जिले के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोनालिया ज्वेलर्स के पास एक महिला ने दिनदहाड़े एक्टिवा चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसकी पूरी घटनाक्रम पास में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया है।

            मिली जानकारी के अनुसार संस्कार गुप्ता का घर सोनालिया मुख्य मार्ग पर है जो सीए की पढ़ाई कर रहें है जो कोचिंग के बाद घर  वापस लौट ने बाद अपनी एक्टिवा को बाहर खड़ा किए थे तब अचानक बाहर निकल कर देखें तो उनकी एक्टिवा वहां से गायब मिली।

            एक्टिवा की चोरी के आशंका में उन्होंने आसपास के एसएससी फुटेज को खंगहाला जिसमें दिखा की एक महिला संदिग्ध हालत में जींस और टी सट पहनी हुई है और उनका चेहरा कपड़े से ढका हुआ है उस फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि महिला ने कुछ देर पहले रेकी की है फिर उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है इस घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने मामला दर्ज और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article