लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह पर होंगे विविध आयोजन
कोरबा । देवी अहिल्याबाई होलकर के 300वीं जयंती वर्ष को संपूर्ण देश उल्लास एवं उत्साह से मना रहा है। पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर के व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व से संपूर्ण देश परिचित हो इस उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रांत में विभाग स्तरीय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसी संदर्भ में कोरबा विभाग का एकदिवसीय कार्यशाला बुधवारी बायपास स्थित विवेकानंद सेवा सदन में संपन्न हुआ।
इस कार्यशाला में बतौर मुख्यवक्ता पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ वंश गोपाल उपस्थित रहे। उनके द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन से संबंधित अनेक दुर्लभ जानकारियों को साझा करते हुए बताया कि इतिहासकारों ने कैसे हम सबको ऐसे अनेक विभूतियों के प्रेरणादाई जीवन से वंचित करने का प्रयास किया है ।
उनके जीवन के विभिन्न प्रसंगों से प्रेरणा लेते हुए वर्तमान में समाज परिवर्तन की दिशा में बहुत कुछ किए जाने की संभावनाएं है। परंतु इसके लिए उनके जीवन को जन-जन तक पहुंचाने की अतिआवश्यकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी जयंती समारोह समिति का जिले में गठन किया गया है। विशेषकर विद्यालय व महाविद्यालयों में और समाज के प्रबुद्ध वर्गों में , मातृ-शक्तियों और युवाओं के बीच निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, चित्र कला, संगोष्ठी जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके जीवन को पंहुचा कर देश-धर्म और संस्कृति के संरक्षण के लिए उनके जीवन से प्रेरित किया जा सकता है।
कार्यशाला में कोरबा विभाग के शक्ति, जांजगीर और कोरबा जिले से अनेक गणमान्य जन और बड़ी संख्या में मातृ-शक्तियां उपस्थित हुई रहीं।
इसके अंत में कोरबा जिले की समिति के प्रमुख दायित्वों का घोषणा भी हुआ। “पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी जयंती समारोह समिति कोरबा” के जिला अध्यक्ष का दायित्व अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार झा, उपाध्यक्ष रेखा सिंह और सचिव अक्षदा पुंडलिक को दिया गया। इस समिति के अन्य दायित्वों की घोषणा इनके द्वारा शीघ्र किया जायेगा।