कोरबा। जिला
में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष दिनांक 16 मई 2025 को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं कें निर्देशानुसार‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’थीम अनुसार
”देखे, साफ करे,ढ़के,डेंगू कों हराने का उपाय करे”के अनुसार मनाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन . केशरी कें निर्देशन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.कुमार पुष्पेश ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक पदमाकर शिन्दे के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में किया गया ,कार्यक्रम में डेंगू रोग के संबंध में शीघ्र जाच, त्वरित उपचार तथा रोकथाम कें बारें में विस्तार पूर्वक बताया गया। उक्त कार्यक्रम में मलेरिया शाखा में कार्यरत एफ एल ए मो.शौकत अली एवं राजेन्द्र राठौर तथा समस्त कार्यालयीन स्टाॅफ उपस्थित रहे।