Saturday, October 5, 2024

        विश्व कठपुतली दिवस 21 मार्च को

        Must read

        बिलासपुर में नजर आएगी निजात अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम, चलेगा जनजागरूकता अभियान

        बिलासपुर :- आपको बता दे कठपुतली किसी पहचान और परिचय की मोहताज नहीं है बल्कि लोग इसे जानते है लेकिन इसे सही तरीके से काम नहीं मिलने की वजह से यह विलुप्त हो रही है,चूँकि इसे जीवित रखने के लिए किरण मोइत्रा ने बीड़ा उठाया है और यही कारण है की वह इसे जीवित रखी हुई है,ताकि कठपुतली को कोई भूल न सके।


        आपको यहाँ पर यह भी बताना चाहते है की प्रदेश स्तर पर जिले के अफसरों की वजह से कुछ काम मिला जिससे लोगो ने इसे सराहा और जमकर तारीफ़ की।अगर इसे मेला,प्रचार प्रसार,या अन्य कोई कार्यक्रमो में जिम्मेदारी दिया जाये तो निश्चित ही इसका लाभ सबको मिलेगा ।फ़िलहाल विश्व कठपुतली दिवस हर साल 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है, इसकी शुरुवात लगभग सन 2003 से हुई है लेकिन बिलासपुर में कठपुतली एवं नाट्य कला मंच की टीम विगत 23 वर्षो से पंजीकृत होकर कार्य कर रही है, जिसकी शुरुवात स्वर्गीय नीलिमा मोइत्रा द्वारा किया गया था, जो की एक सूत्रधार रही।

        इस विलुप्त होती कला को जीवित रखने में अब किरण मोइत्रा द्वारा इस कठपुतली शो को किया जा रहा है,ताकि कठपुतली क्या है और कठपुतली का मतलब क्या होता लोग इसके बारे में जाने और पहचाने।बता दें कि 21 मार्च से 28 मार्च तक यह पूरे एक सप्ताह बिलासपुर और आस पास के क्षेत्रों में यह कार्यक्रम किया जायेगा। कठपुतली का खेल प्रचार प्रसार जन जागरूकता के तहत किया जाता है।

        कठपुतलियों के कई प्रकार होते हैं दस्ताना कठपुतली,धागा कठपुतली,छड़ कठपुतली,बोलती हुई कठपुतली ,रोड में चलने वाली कठपुतलियां भी शामिल होंगी इस विश्व कठपुतली सप्ताह में विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे निजात (नशा मुक्ति)अभियान,को जोड़ा जायेगा,जिंदगी को हां कहे और नशे को न कहें इस बात पर विशेष कार्यक्रम किया जायेगा।साथ ही मोबाइल मेनिया, साइबर फ्रॉड,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान,बाल अधिकार गुड टच बैड टच,शिक्षा,स्वास्थ्य,पोषण आहार कार्यक्रम, मिलेट्स का उपयोग ,और शासन से जुड़ी कई योजनाओं पर अपनी प्रस्तुति कठपुतली शो द्वारा देंगे।
        कल यानी 21 मार्च से शहर में कठपुतली को लोग देख सकेंगे ,संस्था के कलाकार प्रशांत मानिकपुरी ,सत्यजीत मजूमदार,रूपेश कुर्रे, दया शंकर साहू,आकाश यादव,उमेश महंत,परस राम साहू,सज्जाद खान,संदीप कुर्रे,शुभम यादव,दीपक यादव ,और टीम की संचालिका किरण मोइत्रा उपस्थित हो कर अपनी प्रस्तुति देंगे,कठपुतली शो का मुख्य उद्देश्य लोगो को शिक्षा देना है की लोग सही काम करें और गलत राह को छोड़े।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article