जांजगीर-चांपा 18 जून 2024/ सिकलसेल एनिमिया उन्नमूलन मिशन अंतर्गत 2023 से 2026 तक 0-40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग किया जाना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 19 जून 2024 को ” विश्व सिकलसेल दिवस” मनाया जाना है। सिकल सेल रोग के संबंध में जनजागरूकता सिकल सेल वाहक तथा रोगियों को प्रेरित किये जाने हेतु सिकल सेल संबंधित शीघ्र प्रारंभिक जांच आदि किये जाने हेतु यह दिवस मनाया जाता है। 19 जून 2024 को “विश्व सिकलसेल दिवस” के अवसर पर जिले एवं विकासखण्डो के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो में स्वास्थ्य शिविर, सिकल सेल संबंधी जागरूकता शिविर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर आमजन को इस हेतु जागरूक किया जावेगा।