जांजगीर-चांपा 21 जून 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दसवें संस्करण अंतर्गत जिले के समस्त परियोजना स्तर पर एवं ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में योग दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में योगासन करते हुए योग की विशेषताओं के संबंध में लोगों को जागरूक करते हुए जानकारी प्रदान की गई। योग करने से तनाव से मुक्ति, अनिद्रा से निजात, पाचन तंत्र की मजबूती एवं नियमित योग करने से मानसिक शांति बनी रहती है एवं शारीरिक थकान दूर होती है संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए लोगों को जागरूक किया गया।