Wednesday, July 23, 2025

          निगम से प्राप्त कर सकते हैं जैविक खाद व वर्मी कम्पोस्ट

          Must read

            कोरबा 03 मई 2024 ।किचन गार्डन, घरों के उद्यानों तथा कृषि फसलों हेतु अत्यंत उपयोगी जैविक खाद व वर्मी कम्पोस्ट नगर पालिक निगम केरबा से प्राप्त किया जा सकता है, इस हेतु निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित स्वच्छता विभाग से संपर्क किया जा सकता है, साथ ही डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु पहुंचने वाली स्वच्छता दीदियों से संपर्क करने पर भी यह खाद प्राप्त किया जा सकता है।
            निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी ने बताया कि निगम द्वारा जैविक खाद व वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कराया गया है, जिसका पर्याप्त भण्डारण निगम के पास है। जैविक खाद व वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग उद्यानिकी कार्यो, किचन गार्डन, सब्जी बागवानी व कृषि फसलों हेतु किया जा सकता है, यह शुद्ध देशी खाद है, जिसे गीले कचरे, पत्तियों आदि से बनाया जाता है तथा इस खाद में किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं मिला होता है, फसलों, सब्जियों आदि की अधिक पैदावार हेतु यह खाद अत्यंत उपयोगी है। उन्होने बताया कि निगम द्वारा जैविक खाद 06 रूपये प्रति किलोग्राम तथा वर्मी कम्पोस्ट 10 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराया जाता है, इस खाद को लेने के इच्छुक व्यक्ति निगम के स्वच्छता विभाग में संपर्क कर सकते हैं अथवा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु घर-घर पहुंचने वाली निगम की स्वच्छता दीदियों से संपर्क करने पर भी यह खाद उन्हें उपलब्ध हो सकता है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article