Friday, March 14, 2025

            SP रजनेश सिंह का निर्देश सुन चौक जाएंगे आप,कहा कानून सबके लिए बराबर,जानें क्यों?कहा ऐसे

            Must read

            बिलासपुर,02मार्च 2025शहर में कानून तोड़ने वालों पर शिकंजा कसने वाली पुलिस ही जब नियमों की धज्जियां उड़ाने लगे, तो कार्रवाई किस पर होगी? लेकिन इस बार मामला उलटा है. सोशल मीडिया पर तीन सवारी में पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बिना किसी दबाव के खुद के ही विभाग के कर्मचारियों पर ई-चालान काटकर ये साबित कर दिया कि कानून सबके लिए बराबर है.

            तस्वीरें 28 फरवरी की हैं, जब वीआईपी ड्यूटी में आए पुलिस जवान शहर में तीन सवारी में घूमते कैमरे में कैद हो गए, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों ने सवाल उठाए कि आम लोगों पर तो फौरन कार्रवाई होती है, लेकिन वर्दी वालों पर क्यों नहीं?लेकिन इस बार पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने खुद इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए और 500 रुपए का ई-चालान काटकर पुलिस की निष्पक्ष छवि पेश की…अब बिलासपुर पुलिस की ये कार्रवाई मिसाल बन गई है… जो बताती है कि कानून की नजर में न वर्दी बड़ी है, न ओहदा, नियम सबके लिए बराबर हैं.

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article