Saturday, October 12, 2024

      कोरबा भाजपा कार्यालय में युवा कांग्रेसियों ने की तोड़फोड़,फेंकी कालिख,राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा

      Must read

      कोरबा :- कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के संसद से सदस्यता रद्द हो जाने से गुस्साए युवा कांग्रेसीयों ने पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

      आज देर शाम परिवहन नगर चौक से रैली निकाल कर करीब 30,35 की संख्या में युवा कांग्रेसीयों द्वारा कोरबा के भाजपा कार्यालय परिसर में धावा बोल दिया गया और कार्यालय में लगे बैनर को फाड़ दिया गया, कालिख फेंका गया तथा तोड़ फोड़ करने लगे।जिस समय यह उग्र आंदोलन हो रही थी उस समय कार्यालय कर्मचारी एवं कंप्यूटर आपरेटर के अलावा भाजपा के कोई भी पदाधिकारी,कार्यकर्ता कार्यालय में मौजूद नहीं थे।इस दौरान राहुल गांधी जिंदाबाद,नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारा भी लगाते रहे।

      बता दें कि भाजपा कार्यालय में युवा कांग्रेसियों द्वारा तोड़ फोड़ करने के दौरान बीच बचाव करने आई पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियोंके साथ भी युवा कांग्रेसीयों का झुमाझटकी हुई।इस झुमझटकी के दौरान पुलिस कर्मी गिरते गिरते बचे।


      प्राप्त जानकारी के मुताबिक तोड़ फोड़ की घटना के संबंध में सूचना मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपाई कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का निरीक्षण करने के उपरांत युवा कांग्रेसियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने सीएसईबी चौकी पहुंचे हुए हैं।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article