Sunday, April 20, 2025

        युवा मतदाता प्राजंलि शर्मा एवं श्रेया पांडेय ने पहली बार मतदान कर किया खुशी जाहिर

        Must read

          अंबिकापुर।मतदान केंद्र क्रमांक 58 चांदनी चौक में युवा मतदाता प्रांजलि शर्मा ने आज पहली बार अपना वोट डाला। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कर आज वे बेहद खुश एवं उत्साहित हैं।वहीं युवा मतदाता श्रेया पांडेय ने भी आज पहली बार अपना वोट डाला।श्रेया ने मतदान केंद्र क्रमांक 120 उद्योग केंद्र में अपना वोट देकर लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय सहभागिता निभाई।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article