Friday, November 22, 2024

        तीनों विधानसभा क्षेत्र में एक-एक बूथ युवा प्रबंधित

        Must read

        मतदान दल के युवा कर्मचारियों में उत्साह, नई जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए तैयार

        जांजगीर-चांपा 16 नवंबर 2023। जिले में जांजगीर-चांपा, पामगढ़ व अकलतरा विधानसभा में एक-एक बूथ युवा मतदान दल द्वारा प्रबंधित होंगे। इसके मतदान दल में शामिल कर्मचारियों में शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज जांजगीर में 16 नवम्बर गुरूवार को मतदान सामग्री उठाव के दौरान भारी उत्साह दिखा। नई जिम्मेदारी के निर्वहन के पूरी तरह चुस्त-दुरूस्त व तैयार युवा मतदान कर्मियों ने कहा कि पहली बार निर्वाचन आयोग द्वारा युवाओं को यह जिम्मेदारी दी गई है जो मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अच्छी पहल है। युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों के मतदान दल में कार्य करने के इस अवसर को युवा मतदान कर्मियों ने अपने लिए अत्यंत गौरवपूर्ण एवं महत्वपूर्ण बताया है। इन युवाओं ने कहा कि हम सभी युवा अधिकारी कर्मचारियों को युवा मतदान केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम सभी युवा पूरे जोश एवं उत्साह तथा निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर निर्वाचन के इस राष्ट्रीय कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। जिले में युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र के अंतर्गत 33 अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में 160 – अकलतरा न पा प शा बालक पूर्व मा स्कूल भवन अकलतरा मध्य कमरा, 34 जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र में 99 जांजगीर-नैला न पा प शा प्रायोगिक डाईट प्रा शा जांजगीर कक्ष क्र 01, 38 पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 49 कोसला शा पू मा स्कूल भवन कोसला कक्ष क्र 02 को बनाया गया है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article