Sunday, September 8, 2024

        रोजगार संगी एप्प के माध्यम से युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

        Must read

        नियोजकों को भी कुशल कामगार आसानी से होंगे उपलब्ध

        गरियाबंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार संगी एप्प का संचालन किया जा रहा है। यह एक नियोजक एवं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के मध्य मांग एवं पूर्ति के आधार पर समन्वय स्थापित कर नियोजकों को कुशल कामगार व युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराता है। रोजगार संगी एप्प को किसी भी एन्ड्राय मोबाईल के माध्यम से इंस्टाल किया जा सकता है।

        इंस्टॉल करने के बाद कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवा अपना रोल नंबर एवं मोबाईल नंबर डालकर अपनी जानकारी भर सकते है। वहीं नियोजक भी इस एप्प को इंस्टाल करने के बाद अपनी पूर्ण जानकारी एवं जॉब रोल के अनुसार आवश्यकताओं का विवरण सहित जानकारी अपलोड कर सकते हैं। इस एप्प के माध्यम से नियोजक कुशल कामगार खोज कर सकते हैं। वर्तमान में लाईवलीहुड कॉलेज के माध्यम से डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, सेविंग मशीन ऑपरेटर, जनरल ड्युटी असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट एवं सुरक्षा गार्ड में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवा रोजगार की तलाश इस एप्प के माध्यम से करते हुये एक बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण, संयुक्त जिला कार्यालय, जिला गरियाबंद के कक्ष क्रमांक 40 में संपर्क किया जा सकता है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article