Thursday, March 13, 2025

            युवरानी साहू, ईश्वरी सारथी ,गौरी कुमारी ,और योगेश्वरी ने किक का जादू बिखेरा

            Must read

            राठौर बोले कड़ी मेहनत और अनुशासन ही दिखाते है सफलता की सच्ची राह…


            दुर्ग । भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में अस्मिता ताईक्वाडो वूमेन लीग का आयोजन 23 फरवरी को संस्कृति भवन बोरसी कॉलोनी में किया गया ।इस सिटी लीग में प्रदेश भर 100 से अधिक जूनियर वर्ग एवं सीनियर की महिला खिलाड़ी ताइक्वांडो सिटी लीग में अपने खेल कला का प्रदर्शन किया। भारतीय खेल प्राधिकरण की योजना खेलो इंडिया के तहत वुमेन्स खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन ताइक्वांडो सिटी लीग के माध्यम से किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य के पांच जिलों में ताइक्वांडो सिटी लीग का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण ने सौपा है। इसके तहत दुर्ग में अस्मिता लीग का आयोजन किया गया। ताइक्वांडो सिटी लीग के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि एडिशनल SP.सुखनन्दन राठौर जी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासन ही सफलता की सच्ची राह दिखाते हैं अपने जीवन में इन्हें अपनाए और हर लक्ष्य को प्राप्त करें ,विमेंस लीग में इस तरह से लड़कियों का ताइक्वांडो में प्रदर्शन देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है क्योंकि लड़कियों को आत्मरक्षा के साथ-साथ एक ओलंपिक खेल से भी जुड़ी हुई है और भविष्य में अपने प्रदेश और देश का नाम जरूर ऊंचा करेंगे। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन करने वाले संघ को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ कोषाध्यक्ष महेश दास जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष । सचिव मिंटू साव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ने किया ।

            इन बेटियों ने मनवाया किक का लोहा

            यूरानी साहू ,ईश्वरी सारथी, गौरी कुमारी .योगेश्वरी , ने पूरे स्पर्धा में आपने किक का जादू बिखरन छत्तीसगढ़ की बेटियां पहुंचेगी दुर्ग एवं पूरे प्रतियोगिता में यह खिलाड़ी छाए रहे लड़कियों को इस तरह से किक चलते देख उनके अभिभावक और आए हुए लोग दंग रह गए ।

            इन रेफरियों के मार्गदर्शन में हुआ सिटी लीग

            प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर के रेफरी शिवानी वैष्णव ,नताशा ,अखिलेश केवर्त ,रजनी लहरे रामकिशन ,अंकित , रोशन एवं ललित जोग इलेक्ट्रॉनिक सेंसर चलने वाले ने प्रतियोगिता को सफल बनाया।

            इन शहरों में होगा आगामी लीग

            रायपुर ,अंबिकापुर ,में मार्च माह में की जाएंगे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article