कोरबा। पाली अनुभाग के थाना हरदी बाजार और थाना पाली,एवं पौड़ी उपरोडा अनुभाग के थाना बांगो, थाना पसान, और चौकी कोरबी परिसर में कल दिनांक 29/11/2024 को 162 लावारिस वाहन की नीलामी की जाएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा सभी थाना एवं चौकी को निर्देशित किया गया था कि उनके थाना/चौकी में काफी संख्या में लावारिस वाहन खड़े है जिनका निराकरण किया जाना है। जिस संबंध में कल दिनांक 29/11/2024 को पाली और पौड़ी उपरोडा अनुभाग के थानों में लावारिस वाहन की नीलामी की जानी है।
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि, थाना प्रभारी पाली 68 नग, थाना प्रभारी हरदीबाजार 22 नग , थाना बांगो 29 नग, थाना पसान 21 नग, और चौकी कोरबी 22 नग परिसर जिला कोरबा (छ.ग.) में रखे गये दो पहिया वाहन कुल 162 नग की खुली नीलामी नियम एवं शर्तों के तहत् दिनांक 29/11/2024 को प्रातः 11:00 बजे संबंधित थाना में की जायेगी। जिसमें इच्छुक व्यक्ति उक्त खुली नीलामी में थाना प्रभारी से सम्पर्क कर भाग ले सकते हैं।